पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। हर कोई इसपर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। वहीं अब अक्षय कुमार ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट किया है। अक्षय कुमरा ने अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की स्क्रीनिंग के दौरान हमले की निंदा की।
अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके साथ को-स्टार आर माधवन और क्रिश राव भी नजर आ रहे हैं। अक्षय कहते हैं, बदकिस्तमी से आज भी हमारे सबके दिल में वो गुस्सा फिर से जग गया है। आप सब लोग अच्छी तरह से जानते हैं, मैं किस चीज की बात कर रहा हूं।
अक्षय कहते हैं, आज भी हम उन आतंकवादियों को एक ही बात कहना चाहेंगे, जो मैंने इस फिल्म में कहा, क्या?' अक्षय कुमार इतना कहकर माइक ऑडियंस की तरफ कर देते हैं और दर्शक जोर से चिल्लाकर कहते हैं- 'F**k यू'
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले का कई सेलेब्स ने कड़ी निंदा की है। वहीं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को भी फिर से बैन कर दिया है।