Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे अक्षय कुमार, अजय-शाहरुख पीछे

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे अक्षय कुमार, अजय-शाहरुख पीछे
बॉलीवुड के दूसरे सितारों के मुकाबले अक्षय कुमार के काम करने की शैली बहुत अलग है। दूसरे सितारे जहां एक समय पर एक या फिर दो फिल्में करना पसंद करते हैं वहीं अक्षय कुमार को साल में तीन से चार फिल्म करना पसंद है और उनकी फिल्में लगातार सफलता भी हासिल कर रही हैं। 
 
हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। हालांकि सौ करोड़ किसी भी फिल्म की सफलता का पैमाना नहीं है, लेकिन इतना बिजनेस करना भी किसी फिल्म के लिए आसान नहीं रहता। 
 
अक्षय कुमार की सौ करोड़ क्लब में कुल मिलाकर 9 फिल्में शामिल हो गई हैं। 
 
1) टॉयलेट एक प्रेम कथा : 134.25 करोड़ रुपये
2) राउडी राठौर : 133 करोड़ रुपये 
3) एअरलिफ्ट : 129 करोड़ रुपये 
4) रूस्तम : 128 करोड़ रुपये 
5) जॉली एलएलबी 2  : 117 करोड़ रुपये 
6) हाउसफुल 2 : 116 करोड़ रुपये 
7) हॉलिडे : 113 करोड़ रुपये 
8) हाउसफुल 3 : 109 करोड़ रुपये 
9) गोल्ड : 100.45 करोड़ रुपये (13 दिन के कलेक्शन) 
 
सौ करोड़ क्लब में सर्वाधिक फिल्म देने के मामले में अक्षय कुमार दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अजय देवगन को पीछे छोड़ा है। अजय की आठ फिल्में इस क्लब में शामिल हैं। शाहरुख खान 7 फिल्मों के साथ चौथे नंबर पर है। 
 
जहां तक सर्वाधिक सौ करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म का सवाल है तो सलमान खान नंबर वन पोजीशन पर हैं। उन्होंने 13 फिल्में इस क्लब को दी हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान को इस एक्ट्रेस ने दी कुंआरा बाप बनने की सलाह