साजिद नाडियाडवाला की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' की सभी फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फैंस काफी समय से 'हाउसफुल 5' का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जिसमें 'हाउसफुल 5' की पूरी स्टारकास्ट से एंट्रोड्यूस कराया गया था।
लेकिन अब 'हाउसफुल 5' का टीजर यूट्यूब से हटा दिया गया है। फिल्म का टीजर 30 अप्रैल को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था। टीजर को लाखों व्यूज मिल चुके थे।
फिल्म का टीजर अब यूट्यूब पर मौजूद नहीं हैं। इसके बजाय, वीडियो के पेज पर आने वालों को एक त्रुटि मैसेज मिलता है जिसमें लिखा, 'मोफ्यूजन स्टूडियो द्वारा कॉपीराइट दावे के कारण वीडियो अब उपलब्ध नहीं है।' इससे साफ है कि टीजर वीडियो को कॉपीराइट क्लेम के बाद हटाया गया है।
अभी तक यह साफ नहीं है कि कॉपीराइट स्ट्राइक किस बारे में है। हालांकि, 'हाउसफुल 5' का टीजर अभी भी इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है। जिसे फिल्म की स्टारकास्ट ने शेयर किया था।
फिल्म 'हाउसफुल 5' का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे दिग्गज कलाकार हैं। यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।