Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'मिशन रानीगंज' के रोमांटिक ट्रैक 'कीमती' को 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज

हमें फॉलो करें 'मिशन रानीगंज' के रोमांटिक ट्रैक 'कीमती' को 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (14:04 IST)
Mission Raniganj Romantic Track Keemti: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार स्टारर 'मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू' इस साल आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित है और उनकी बहादुरी और साहस के बारे में बताती है। जहां फिल्म की हर खूबी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रही है।
 
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के रोमांटिक ट्रैक 'कीमती' ने प्रशंसकों और दर्शकों को बेहद उत्साहित कर दिया है। अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा पर फिल्माया गया यह गाना बहुत ही खूबसूरत तरीके से दर्शाया गया है और जिसमें दर्शकों को दोनों कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है, यह गाना ओल्ड स्कूल रोमांस को वापस ट्रेंड में लाता है।
 
दर्शक इस गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं। जेजस्ट म्यूजिक के बहुचर्चित रोमांटिक ट्रैक ने प्रशंसकों और दर्शकों का दिल जीत लिया है, और फिल्म के लिए प्रत्याशा बहुत तेज है। रिलीज़ होने के 24 घंटे बाद भी इस ट्रैक को दुनिया के कोने-कोने से प्यार मिल रहा है, जो इस बात पर भी मुहर लगाता है कि यह गाना साल का सबसे रोमांटिक ट्रैक है।
 
गाने को बेहद पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिलने के साथ, इस मशहूर रोमांटिक ट्रैक को केवल 24 घंटों में सभी प्रमुख प्लेटफार्मों पर 35 मिलियन व्यूज मिले हैं। यह दर्शकों के बीच फिल्म की काबिलियत के बारे में भी बताता है और कैसे टीज़र से लेकर ट्रेलर और गाने तक हर चीज़ ने उनकी दिलचस्पी बढ़ा दी है।
 
अब जबकि फिल्म की रिलीज में एक दिन बाकी हैं, दर्शकों के बीच फिल्म की लोकप्रियता आसमान छू रही है, मिशन रानीगंज अक्षय कुमार की साल की आखिरी फिल्म रिलीज भी हैं और इसलिए भी फैन्स बिग स्क्रीन्स पर इस लार्जर दैन-लाइफ ड्रामा को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। 
 
यह बहुप्रतीक्षित फिल्म रियल लाइफ होरी जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने समय के खिलाफ दौड़ लगाई और नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाया। यह ब्रेथटेकिंग विजुअल्स का वादा करता है और दर्शकों को सबसे बड़े कोयला खदान मिशन की रोमांचक सवारी पर भी ले जाता है। प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस से आने वाली यह फिल्म निर्माताओं की एक और हाई कंटेंट फिल्म है जो प्रशंसकों और दर्शकों को साहस, वीरता और भावनाओं की यात्रा पर ले जाती है, जो पूरे देश में देशभक्ति की भावना भी पैदा करेगी।
 
webdunia
इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी अहम किरदार में हैं।
 
वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, 'मिशन रानीगंज' टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित हैं। यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मृगदीप सिंह लांबा ने बताई शाहरुख खान और फुकरा ब्वॉयज में समानता, शेयर किया खास पोस्ट