Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

9 नंबर के चक्कर में उलझे अक्षय कुमार! अब सूर्यवंशी का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज़

Advertiesment
हमें फॉलो करें 9 नंबर के चक्कर में उलझे अक्षय कुमार! अब सूर्यवंशी का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज़
, सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (13:02 IST)
अक्षय कुमार की 27 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर अब तक रिलीज़ नहीं हुआ है जबकि फिल्म की रिलीज में ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए हैं। 
 
ट्रेलर 27 फरवरी को रिलीज होने की बात चल रही थी, लेकिन एक बार फिर डेट आगे खिसका दी गई है। यह ट्रेलर अब 2 मार्च को आएगा। 
 
फिल्म से जुड़े सूत्र के अनुसार ट्रेलर को आगे बढ़ाने की बात अक्षय कुमार ने कही जो फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने मान ली। अक्षय का मानना है कि ट्रेलर आगे बढ़ाने के बावजूद फिल्म के रिलीज होने के पहले अच्छा-खासा माहौल बन जाएगा। 
 
9 नंबर की वजह से आगे खिसकाया ट्रेलर!
बॉलीवुड में चर्चा चल रही है कि अक्षय को 9 नंबर बहुत पसंद है। वे खुद 9 सितंबर को पैदा हुए हैं। इस वजह से हर महत्वपूर्ण काम वे 9 तारीख को करते हैं। 
सूत्र के अनुसार 02-03-2020 का कुल जोड़ 9 आता है इसलिए अक्षय ने ट्रेलर को आगे बढ़वा दिया है। 27 फरवरी भी इसी कारण चुनी गई थी, लेकिन वर्ष और महीने के नंबर जोड़ने से नौ नहीं आ रहा था। 
 
अक्षय कुमार की गुड न्यूज़ भी 27 दिसम्बर को रिलीज हुई थी और फिल्म का ट्रेलर 18 नवंबर को सामने आया था। इन दोनों तारीखों का जोड़ भी 9 आता है। 
 
सूर्यवंशी में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर लीड रोल में हैं। सूर्यवंशी का किरदार रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' के अंत में देखा गया था। इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी छोटे रोल में नजर आएंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असीम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला से हारने के बाद माना कि Bigg Boss 13 नहीं था फिक्स्ड