ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साइको का किरदार निभाना चाहते हैं अक्षय कुमार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Akshay Kumar
मुंबई। इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'टॉइलट: एक प्रेमकथा' के प्रमोशन में व्यस्त बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर साइको का किरदार निभाना चाहते हैं।
 
अक्षय कुमार का मानना है कि वह समाज को संदेश देने वाली फिल्में करना चाहते हैं। अक्षय ऐसी ही एक और फिल्म 'पद्मन' में भी काम कर रहे हैं।
 
अक्षय कुमार ने कहा, 'हम कॉमिडी, रोमांस और एक्शन के साथ फिल्मों में समाज से जुड़े हुए मुद्दे उठाना चाहते हैं। मेरी अगली फिल्म 'पद्मन' सैनिटरी नैपकिन्स के ऊपर आधारित है। भारत में 90 प्रतिशत महिलाएं सैनिटरी पैड्स नहीं खरीद सकतीं। यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर बात ही नहीं की जाती है।'
 
अक्षय से जब पूछा गया कि क्या 'पद्मन' जीएसटी और सैनिटरी नैपकिन्स पर चल रहे विवाद पर भी प्रकाश डालेगी? इस पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'आप क्या चाहते हैं कि मैं कमर्शियल सिनेमा करूं या डॉक्यूमेंट्री फिल्में करना शुरू कर दूं। यह फिल्म केवल सैनिटरी नैपकिन से जुड़े मुद्दे पर है, लेकिन दर्शकों को ध्यान में रखते हुए इसमें मसाला जोड़ा गया है।'
 
अक्षय से पूछा गया कि उनका ड्रीम रोल क्या है तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि वह फिल्मों में कई तरह के किरदार निभा चुके हैं लेकिन वह किसी फिल्म में साइको का रोल करना चाहते हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आमिर ने प्रशंसकों से की यह अपील