Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार की 2025 हैट्रिक, देशभक्ति से लेकर कॉमेडी तक, सिनेमाघरों पर अब भी उन्हीं का राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Akshay Kumar

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 2 जुलाई 2025 (14:40 IST)
बॉलीवुड का पहला आधा साल उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, जहां लगातार रिलीज होती फिल्मों ने कभी दर्शकों को चौंकाया, तो कभी निराश किया। बॉक्स ऑफिस पर इस अस्थिरता के बीच अक्षय कुमार की फिल्में हर बाधा को पार कर गईं। स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 के साथ-साथ छावा, रेड 2 और सितारे ज़मीन पर जैसी फिल्मों ने भी हिट क्लब में जगह बनाई।
 
छह महीनों के अंदर तीन बड़ी हिट फिल्मों के साथ, अक्षय कुमार बॉलीवुड की बदलती दिशा को नई पहचान दे रहे हैं। साल की उनकी पहली रिलीज़ स्काई फोर्स ने 131.44 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, इसके बाद देशभक्ति की गहराई लिए केसरी चैप्टर 2 ने 93.28 करोड़ रुपए कमाए और ताज़ा रिलीज हाउसफुल 5 अब तक 156.40 करोड़ रुपए कमा चुकी है और इसका थिएट्रिकल रन अभी जारी है।
 
webdunia
वहीं विक्की कौशल की छावा 600.10 करोड़ रुपए की कमाई के साथ सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी, अजय देवगन की रेड 2 ने 178.08 करोड़ रुपए और आमिर खान की सितारे जमीन पर ने 107.68 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
 
हर फिल्म के साथ अक्षय कुमार ने सफलता का नया मानदंड स्थापित किया है, वो भी तब जब सिनेमा बिज़नेस बेहद अनिश्चित दौर से गुजर रहा है। देश के बड़े सितारों के बीच, अक्षय ने न केवल अपनी पहचान कायम रखी है, बल्कि हर बार कुछ नया करके दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने में सफल रहे हैं।
 
webdunia
2025 के पहले छह महीनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार के तौर पर अक्षय ने सिनेमा की सूखी पड़ी ज़मीन पर फिर से हरियाली ला दी है और रफ्तार को नया जीवन दिया है। अगर यह सिलसिला यूं ही चलता रहा, तो कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार बॉलीवुड की असली चमक और पुराना जादू वापस लाने में भरोसेमंद नाम बन चुके हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी का टीजर हुआ रिलीज, भारतीय सिनेमा में चलेगी बदलाव की लहर