Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चार्टर्ड फ्ला‍इट, ऑन-सेट डॉक्टर और ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग डिवाइस: अक्षय कुमार की ‘बेलबॉटम’ लंदन शूट के लिए तैयार

हमें फॉलो करें चार्टर्ड फ्ला‍इट, ऑन-सेट डॉक्टर और ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग डिवाइस: अक्षय कुमार की ‘बेलबॉटम’ लंदन शूट के लिए तैयार
, सोमवार, 27 जुलाई 2020 (14:59 IST)
अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग अगले महीने से लंदन में शुरू होने वाली है। प्रोड्यूसर वाशू भगनानी ने कोरोनोवायरस महामारी के बीच पूरी यूनिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक खास योजना बनाई है। यूनिट के साथ एक डॉक्टर  की खास टीम हमेशा सेट पर मौजूद रहेगी। मास्क और फेस शील्ड के अलावा, प्रोडक्शन हाउस ने सभी कलाकारों और तकनीशियनों के लिए एक ट्रैकर डिवाइस पहनना अनिवार्य कर दिया है जो लगातार उनके ऑक्सीजन लेवल, शरीर के तापमान, ब्लड प्रेशर, स्ट्रेस लेवल और पल्स रेट की निगरानी करेगी।

फिल्म के ऑन-सेट दिशा-निर्देशों में यह भी शामिल है कि जहां तक संभव हो, छह फीट की सोशल डिस्टांसिंग को बनाए रखना, सेट पर कई जगह हाथ सैनिटाइज करने वाले सैनिटाइजिंग स्टेशन होंगे और हर शूटिंग से पहले और बाद में सैनिटाइजर्स से उपकरणों और सेट को कीटाणुरहित करना।

फिल्म की शूटिंग की तैयारियों के बारे में अक्षय कुमार कहते हैं, “न्यू नॉर्मल ने हम सबको काम करने के ऐसे तरीकों के बारे में सोचने को मजबूर किया है जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था। मैं सेट पर वापस आने को लेकर जितना खुश हूं, उतना ही जरूरी है कि हम अपने आसपास सबका ख्याल रखें। पूजा एंटरटेनमेंट ने विदेश में हमारे शूटिंग शेड्यूल के लिए एक सुरक्षा योजना बनाई है। हमें उम्मीद है कि इन उपायों से हमें सहज और सुरक्षित शूटिंग पूरी करने में मदद मिलेगी।”
 

इस मेगा बजट स्पाई थ्रिलर फिल्म की शूटिंग लंदन में स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में पूरी होनी है। फिल्म की पूरी यूनिट एक चार्टर्ड प्लेन से जल्द लंदन रवाना होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पहली बार वाणी कपूर नजर आएंगी। इन दोनों के साथ फिल्म में लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी हैं। फिल्म 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मलाइका अरोरा ने अपनी हॉट तस्वीर शेयर कर फैंस से पूछा यह सवाल