ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' की नई रिलीज डेट घोषित

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिशन मंगल
जैसे ही बिग बजट फिल्म 'साहो' के मेकर्स ने घोषणा की कि उनकी फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी, तभी समझ आ गया था कि उस दिन रिलीज होने वाली दो फिल्मों, मिशन मंगल और बटला हाउस, में से कोई न कोई फिल्म आगे-पीछे होगी और यह बात सच साबित हो गई। 
 
एक सप्ताह पहले होगी रिलीज 
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' के निर्माताओं ने खूब सो‍च-विचार कर फैसला लिया कि प्रभास की फिल्म से टक्कर लेने में खुद की फिल्म का बुरा परिणाम हो सकता है और उन्होंने अपनी फिल्म को एक सप्ताह पहले रिलीज करने का फैसला ले लिया। 
 
अक्षय कुमार की यह फिल्म अब 9 अगस्त को रिलीज होगी और यह एकदम सही फैसला भी है क्योंकि साहो से टकराने में कोई तुक नजर नहीं आ रहा था। 

webdunia
 
अक्षय का छोटा रोल 
मिशन मंगल में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी जैसे कलाकार हैं। अक्षय कुमार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका रोल फिल्म में लंबा नहीं है। वे सिर्फ बीस से 25 मिनट तक फिल्म में दिखाई देंगे जैसा कि उनका रोल 'नाम शबाना' में था। 
 
अक्षय नहीं चाहते कि उनके फैंस फिल्म देखे और छोटा रोल देख कर निराश हो। उनमें ये भावना आ जाए कि उन्हें ठग लिया गया है इसीलिए उन्होंने यह पहले कहना ही ठीक समझा ताकि फैंस पहले से ही तैयार होकर फिल्म देखने जाएं कि अक्षय का रोल छोटा है। 
 
बटला हाउस भी हो सकती है आगे-पीछे 
साहो के सामने अब जॉन अब्राहम की बटला हाउस रिलीज होगी, लेकिन संभावना है कि बटला हाउस भी आगे-पीछे हो जाए क्योंकि 'साहो' में प्रभास जैसा सितारा है और दोनों ही फिल्मों से टी-सीरिज कंपनी जुड़ी हुई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणवीर के बाद दीपिका पादुकोण भी निभाएंगी रोहित शेट्टी की फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार, टाइटल रजिस्टर!