बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने शादी के कुछ महीनों बाद ही प्रेग्नेंसी की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। आलिया इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर खबर आ रही है कि आलिया जुड़वां बच्चों की मां बनेंगी।
यह खबर तब शुरू हुई जब आलिया अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग खत्म करके वापस मुंबई लौटीं। इस दौरान एयरपोर्ट पर आलिया का बेबी बंप देख लोग कयास लगाने लगे कि शादी के तीन महीने के अंदर ही आलिया का इतना बड़ा बेबी बंप होने की वजह जुड़वां बच्चे भी हो सकते हैं।
वहीं आलिया और रणबीर की जन्म कुंडली के आधार पर एक प्रसिद्ध ज्योतिषी ने भी कहा था कि, आलिया और रणबीर जुड़वां बच्चों के माता-पिता बनेंगे। हालांकि इस तरह की खबरों पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। यह महज सोशल मीडिया पर चल रहे कयास है।
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधे थे। आलिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह पहली बार अपने पति रणबीर कपूर संग पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी।