Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुपरहिट फिल्म देने के बाद अब टीवी, वेबसीरिज और प्रोड्यूसर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुपरहिट फिल्म देने के बाद अब टीवी, वेबसीरिज और प्रोड्यूसर
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म 'राज़ी' से सभी का दिल जीत लिया है। यह फिल्म ने केवल 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई बल्कि सुपरहिट भी हो गई। उनकी एक्टिंग को सभी ने काफी सराहा है। यह रोल उनके ग्लैमरस रोल से काफी अलग था। इसके बावजूद उन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया। अपनी एक्टिंग से सभी को इम्प्रेस कर चुकी आलिया अब नई फील्ड में कदम रखने वाली हैं। 

webdunia

 
आलिया ने हाल ही में खुलासा किया कि उनका अभी एक और सपना सच होना बाकी है और वह ये है कि आलिया प्रोड्युसर बनना चाहती हैं। खबर के मुताबिक इसका खुलासा आलिया ने ही किया कि वे निर्माता बनना चाहती है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि वे कोई प्रोडक्शन हाउस नहीं शुरू करना चाहतीं। बस अगर उन्हें कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिली तो वे उसमें निर्माता के रूप में काम करना चाहेंगी। 

webdunia

 
इसके अलावा आलिया ने यह भी बताया कि वे टीवी पर भी काम करना चाहती हैं। लेकिन इसके लिए समय है। वे छोटे परदे पर काम करना चाहती हैं लेकिन कुछ सालों बाद। वे एंटरटेन्मेंट के अलग-अलग मीडियम को अपनाना चाहती हैं और इसमें डिजिटल मीडिया भी शामिल है। उन्होंने बताया कि वे एक वेब सीरिज़ और एक इंटरनेशनल फिल्म करने की उम्मीद कर रही है। 
 
फिलहाल आलिया 'राज़ी' की सफलता का जश्न मना रही हैं। इसके अलावा वे तीन प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं। पहली तो रणवीर सिंह के साथ 'गली बॉय', जिसकी शूटिंग उन्होंने खत्म कर दी है। दूसरी रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' और तीसरी करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'कलंक'। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीचर का सेक्सी लुक लेकर आए रितिक रोशन