Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आलिया से बड़ी स्टार हैं सनी लियोन!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Alia Bhatt
, शनिवार, 20 दिसंबर 2014 (12:26 IST)
आलिया भट्ट बड़ी स्टार हैं या सनी लियोन? ज्यादातर लोग यह प्रश्न पढ़ सोच में पड़ जाएंगे। आलिया दनादन हिट पर हिट दिए जा रही हैं बावजूद इसके सनी लियोन को फिल्म करने के बदले में ज्यादा रकम मिलती है। कम से कम बॉलीवुड निर्माताओं का यही मानना है कि आलिया से सनी बड़ी स्टार हैं। 
सूत्रों का कहना है कि भले ही आलिया ने कई सफल फिल्में दी हैं, लेकिन अभी भी निर्माता उन्हें दो करोड़ रुपये प्रति फिल्म देते हैं। उनका मानना है कि आलिया अपने दम पर फिल्म को सफल नहीं बना सकती हैं और उनके साथ बड़ा हीरो जरूरी है। 
 
दूसरी ओर सनी लियोन को प्रति फिल्म तीन करोड़ से अधिक रुपये मिलते हैं। कई बार तो वे एक गाना करने के बदले में ही करोड़ रुपये ले लेती हैं। सनी के खाते में भले ही बहुत ज्यादा सफल फिल्म नहीं हो, लेकिन रागिनी एमएमएस 2 की सफलता ने समीकरण बदले हैं। 
 
इस समय वे कई फिल्में कर रही हैं और निर्माता उन्हें ज्यादा रकम दे रहे हैं। निर्माताओं का मानना है कि सनी के साथ फिल्म बनाओ तो बड़े हीरो की जरूरत नहीं पड़ती है और इससे उनकी खासी रकम बचती है, लिहाजा सनी के साथ फिल्म बनाना कम जोखिम भरा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi