Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपने बॉडीगार्ड्स से बदतमीजी करना आलिया भट्ट को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर हो गईं ट्रोल

Advertiesment
हमें फॉलो करें अपने बॉडीगार्ड्स से बदतमीजी करना आलिया भट्ट को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर हो गईं ट्रोल
, गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (16:56 IST)
Photo : Facebook
एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। आलिया को अक्सर फैंस के साथ कंफर्टमोड में देखा जाता है। वो लोगों के साथ बहुत व्यवहारिक तरीके से पेश आती हैं। लेकिन हाल में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसकी वजह से लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आलिया भट्ट अपनी फिल्म के सेट पर पहुंचती हैं। उनके बॉडीगार्ड्स पहले से ही उनका इंतजार कर रहे हैं। जैसी ही उनकी कार रुकती है बॉडीगार्ड्स उनके पास जाकर घेरा बना लेते हैं ताकि उन्हें पपराजी से परेशानी न हो।
 
कार से उतरते हुए आलिया मीडिया को देख मुस्कुराती हैं और आगे की ओर बढ़ने लगती हैं। इस दौरान उनके बॉडीगार्ड्स आगे निकल जाते हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें ये एहसास होता है कि आलिया पीछे रह गईं वो तुरंत उनके पास आते हैं लेकिन उनकी इस चूक पर आलिया भड़क जाती हैं। 
आलिया दोनों बॉडीगार्ड्स को तंज भरे अंदाज में आगे जाने के लिए कहने लगीं। वह बार-बार 'आप जाइए, नहीं आप ही आगे चले जाइए' कहती दिखाई दीं। इसके बाद वह वैनिटी वैन के पास पहुंची और कैमरे के लिए भी मुश्किल से एक सेकंड पोज देकर रूडली वहां से चली गईं।
 
webdunia
Photo : Instagram
आलिया की ये बात कई लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने ट्रोल करना शुरु कर दिया। किसी ने कहा कि 'यह स्टारडम का असर है' तो किसी ने आलिया को सलाह दी 'ये लोग आपकी सुरक्षा के लिए हैं आपको इनका सम्मान करना चाहिए'।
 
एक यूजर ने लिखा- इनकी बॉडी को जो गार्ड करते हैं उनसे तो तमीज से बात करती नहीं हैं और कैमरे के सामने अच्छा चेहरा लेकर आ जाते हैं और कहते हैं सबको सम्मान देना चाहिए। बॉलीवुड के भाई बहनों खुद समझ लो सम्मान क्या है?'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरी पत्नी रोज अपनी गलती मानती है : कमाल का चुटकुला है