Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लॉकडाउन के बावजूद पैरेंट्स से मिलने पहुंच गई थीं आलिया भट्ट, महेश भट्ट ने किया खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें लॉकडाउन के बावजूद पैरेंट्स से मिलने पहुंच गई थीं आलिया भट्ट, महेश भट्ट ने किया खुलासा
, गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (16:39 IST)
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रहा है। ऐसे में आलिया भट्ट भी अपने माता-पिता की सेहत को लेकर चिंतित हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस अपने इस डर को जाहिर कर चुकी हैं। अब खबर है कि आलिया भट्ट लॉकडाउन के बावजूद पिता महेश भट्ट और मां सोनी राजदान से मिलने पहुंची थीं। हाल ही में महेश भट्ट ने इस बात का खुलासा किया है।

महेश भट्ट ने कहा, “हम कुछ दिन पहले मिले थे। वह (आलिया) हमसे कुछ बिल्डिंग दूर ही रहती है, जो काफी सुरक्षित जगह है। इसलिए वह पैदल चलकर, मास्क लगाकर और हाथों में ग्लब्स पहनकर आ गईं। इतना ही नहीं, वह हमसे काफी दूरी पर बैठी, ताकि उसके माता-पिता को किसी तरह का खतरा न हो।



‘सड़क’ निर्देशक ने आगे कहा कि आलिया को इस तरह सामाजिक कर्तव्य निभाते देखना उनके लिए गर्व की बात है।

इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने कहा था, “कोरोना वायरस काफी खतरनाक होता जा रहा है। मेरे पिता 70 के पार उम्र वाले व्यक्ति हैं। ऐसे में मुझे उनकी काफी फिक्र हो रही है और मैं बहुत सोच रही हूं। घबरा भी रही हूं। मैं उन्हें बार-बार बोलती हूं कि अपना चेहरा न छुएं, ये न करें, वो न करें।”

हाल ही में आलिया ने पापा महेश भट्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी। तस्वीर शेयर कर आलिया ने लिखा था, “घर में रहिए और जब पापा की याद आ रही हो, तो पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीजिए।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Stay home &... go through old pictures when you’re missing your daddy #throwbackthursday #stayhomestaysafe

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt) on


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाभारत में में युधिष्ठिर नहीं कृष्ण का रोल निभाने वाले थे गजेन्द्र चौहान लेकिन चावल खाना पड़ गया महंगा