Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बप्पा की मूर्तियों पर दिखा अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा द राइज का क्रेज

Advertiesment
हमें फॉलो करें बप्पा की मूर्तियों पर दिखा अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा द राइज का क्रेज
, मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (19:08 IST)
पुष्पा: द राइज की रिलीज के बाद से ही स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस फिल्म में उनके टॉकिंग स्टाइल से लेकर उनके डांसिग स्टाइल तक को फैन्स ने खूब कॉपी किया जो हर तरफ ट्रेंड करने लगा। पुष्पा द राइज के लिए फैन्स की ये दीवानगी खत्म ही नहीं हो रही है। ऐसे में अब गणपति फेस्टिवल पर बप्पा की मुर्तियों पर भी इसका स्टाइल दिखने लगा है।


 
वैसे यह एक ऐसा त्योहार है जिसे जनता के बीच पूरे उत्साह और लगन के साथ मनाया जाता है। इस मौके लोग ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा का स्वागत करते हैं लेकिन इस बार बप्पा को घर लाने एक्साइमेंट एक अलग ही लेवल पर दिखा है, जब पुष्पा राज स्टाइल में बप्पा की मुर्तियों ने की एंट्री। कुछ जगहों पर भगवान गणेश की मूर्तियों को फेमस पुष्प राज स्टाइल में विराजमान देखा गया।

webdunia

 
कहा जा सकता है कि ये अल्लू अर्जुन की दीवानगी और स्टारडम का जीता जागता उदाहरण है जो फिल्म की रिलीज के इतने लंबे समय बाद भी खत्म होता नही दिख रहा हैं और स्टार की प्रसिद्धि के नए उधारण पेश कर रहा है।
 
इस साल की शुरुआत में पुष्पा की सफलता के बाद अभिनेता को बॉलीवुड से लेकर ब्रांड्स सहित हर जगह से नए ऑफर मिल रहे हैं। ऐसे में अब अगर उनके हॉलीवुड डेब्यू की खबर सच होती है, तो यह पूरी तरह से 2022 की सबसे बड़ी खबर बन जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिना खान ने थाईलैंड पहुंचते ही मिनी स्कर्ट में दिखाया बोल्ड अवतार