Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' का धमाका, 2 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' का धमाका, 2 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल
, रविवार, 19 दिसंबर 2021 (15:43 IST)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी हैं। इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पुष्पा काफी हिट साबित हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। 

 
फिल्म 'पुष्पा' ने दो दिन में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह फिल्म‍ रिलीज के दो दिन बाद ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इस फिल्म को यूएसए में भी काफी पसंद किया जा रहा है। 
 
फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 57.83 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि फिल्म का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 45 करोड़ रुपए रहा। अगर पुष्पा का बिजनेस इस तरह शानदार रहा तो फिल्म को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
 
बता दें कि पुष्पा फिल्म को दो भागों में बनाया गया है। 17 दिसंबर को फिल्म का पहला भाग पुष्पा द राइज रिलीज हुआ है. इस फिल्म की कहानी चंदन की लकड़ी की तस्करी पर आधारित है। ये फिल्म 5 भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है।
 
फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फासिल लीड रोल में नजर आए हैं। इस फिल्म में सामंथा का आइटम सॉन्ग भी है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मलाइका अरोरा ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, हॉट ड्रेस पहनकर जमकर दिए पोज