Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेजन प्राइम वीडियो ने रिलीज किया फिल्म 'सिंड्रेला' का नया पोस्टर

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेजन प्राइम वीडियो ने रिलीज किया फिल्म 'सिंड्रेला' का नया पोस्टर
, गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (14:43 IST)
अमेजन प्राइम वीडियो का आगामी ओरिजनल 'सिंड्रेला' में दर्शकों को इस राजकुमारी की प्रतिष्ठित कहानी का एक अलग पहलू देखने मिलेगा, जो अपने बड़े सपनों को साकार करने के लिए चुनौती दे रही हैं। मुख्य भूमिका में कैमिला कैबेलो अभिनीत, यह फिल्म पारंपरिक कहानी पर एक अलग टेक होगी।

 
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर शानदार ट्रेलर लॉन्च के साथ-साथ 'सिंड्रेला' का चमकदार और वाइब्रेंट पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। 
 
पोस्टर क्लासी लग रहा है जो निश्चित रूप से फिल्म के प्रति प्रशंसकों के उत्साह और प्रत्याशा को दोगुना कर देगा। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, @camila_cabello is our queen
 
पोस्टर में कैमिला कैबेलो को सिंड्रेला के रूप में, इदीना मेंजेल को उनकी सौतेली मां के रूप में, बिली पोर्टर को फैब-जी के रूप में, निकोलस गैलिट्जिन को प्रिंस रॉबर्ट और पियर्स ब्रॉसनन व मिन्नी ड्राइवर को क्रमशः किंग रोवन और क्वीन बीट्राइस के रूप में दिखाया गया है। 
 
स्क्रीन के लिए लिखित और के कैनन द्वारा निर्देशित, गानों के कवर बहुप्रसिद्ध म्यूजिकल आर्टिस्ट्स द्वारा लिखित है। सिंड्रेला में एक ऑल-स्टार कास्ट है जिसमें बिली पोर्टर और पियर्स ब्रोज़नन के साथ इदीना मेन्ज़ेल, मिन्नी ड्राइवर, निकोलस गैलिट्जिन शामिल हैं।  
 
के कैनन द्वारा लिखित और निर्देशित यह फ़िल्म लियो पर्लमैन, जेम्स कॉर्डन, जोनाथन काडिन व शैनन मैकिन्टोशो द्वारा निर्मित है और फिल्म 3 सितंबर से विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'शेरशाह' का रोमांटिक गाना 'रांझा' हुआ रिलीज, दिखी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी