Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेजन प्राइम वीडियो ने की 'माइंड द मल्होत्रास' के दूसरे सीजन की घोषणा, ट्रेलर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेजन प्राइम वीडियो ने की 'माइंड द मल्होत्रास' के दूसरे सीजन की घोषणा, ट्रेलर रिलीज
, बुधवार, 10 अगस्त 2022 (13:03 IST)
अमेजन प्राइम वीडियो ने मजेदार सिटकॉम 'माइंड द मल्होत्रास' के दूसरे सीजन के एलान के साथ उसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। इस शो के जरिए मल्होत्रास ​​​​एक बार फिर से अपने हिलेरियस वन-लाइनर्स के साथ एंटरटेनमेंट की परफेक्ट डोस लेकर दर्शकों पर अपना जादू चलाने वापस आ गए हैं। 

 
मदीबा एंटरटेनमेंट के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस कॉमेडी-ड्रामा में मिनी माथुर, साइरस साहूकार, सुष्मिता मुखर्जी, आनंदिता पाग्निस, निक्की शर्मा, जेसन डिसूजा, राहुल वर्मा और डेन्ज़िल स्मिथ हैं। इस सीरीज को साहिल संघ ने बनाया हैं और वहीं साहिल संघ और करण शर्मा द्वारा लिखित हैं। 
 
बता दें, ये सीरीज अरमोजा फॉर्मेट्स में डिस्ट्रीब्यूटेड इजराइली शो 'ला फैमिग्लिया' का एक इंडियन अडैप्शन है। माइंड द मल्होत्रा ​​सीजन 2 का प्रीमियर भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में 12 अगस्त को होगा। इस शो के पहले सीजन ने दर्शकों को ऋषभ (साइरस) और शेफाली (मिनी) के मिड लाइफ मैरिटल इशूज की झलक पेश की थी।
 
सीजन 2 में और अधिक ड्रामा, मस्ती और एंटरटेनमेंट क्वोशन्ट के साथ जारी रहेगा क्योंकि वे व्यक्तिगत प्रोफेशन्ल गोल्स को प्राथमिकता देते हैं। माइंड द मल्होत्रा ​​का सीजन 2 मजेदार ट्विस्ट और अप्रत्याशित मोड़ से भरा है जो दर्शकों को हंसाते हंसाते लोटपोट कर देगा।
 
इस शो को लेकर मिनी माथुर ने कहा, हम आखिरकार वापस आ गए हैं, और कैसे। शेफाली मल्होत्रा ​​की भूमिका निभाने के लिए मुझे दर्शकों से बहुत प्यार, प्रशंसा और तारीफ मिली हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं कि मुझे दोबारा इस कैरेक्टर की तह तक जाने को मिला, उसे कुछ और रंग दिए और एक अभिनेता के रूप में विकसित हुईं। 
 
साइरस साहूकार ने कहा, मल्होत्रास एक बार फिर से लाइफ में तड़का लगाने के लिए लौट आए है। क्योंकि ऋषभ और शेफाली लड़ते रहते हैं और मस्ती और फन की डबल डोज के दर्शकों का दिल जीतने के लिए समाने आ रहें है। सीजन 1 कमाल का था, और हम शो को मिली सराहना से काफी टच्ड हैं। मैं सीजन 2 को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन मैं थोड़ा नर्वस भी हूं और उम्मीद करता हूं कि दर्शक पहले की तरह हम पर अपना प्यार बरसाते रहेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिता केके के इस हिट गाने को 23 साल बाद नकुल और तमारा ने किया रीक्रिएट