Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमीषा पटेल पर लगा करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट ने 2 हफ्ते में मांगा जवाब

हमें फॉलो करें अमीषा पटेल पर लगा करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट ने 2 हफ्ते में मांगा जवाब
, गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (15:27 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मामला झारखंड हाईकोर्ट में है और अदालत ने सुनवाई के बाद एक्ट्रेस और साथ ही याचिका दायर करने वाले शख्स को दो हफ्तों में लिखित जवाब देने को कहा है।

 
ये मामला फिल्म बनाने के नाम पर करोड़ों रुपए लेने, फिल्म नहीं बनने पर पैसे वापस नहीं करने और इसके साथ ही चेक बाउंस का है। इस मामले में एक याचिका झारखंड हाईकोर्ट दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो सप्ताह में लिखित पक्ष रखने का निर्देश दिया है। 
 
झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत में याचिका पर सुनवाई हुई। जस्‍ट‍िस आनंद सेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले पर सुनवाई की। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता भी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए ही कोर्ट से जुड़े।
 
अमीषा पटेल पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने फिल्म बनाने के नाम पर ढाई करोड़ रुपए लिए। लेकिन, जब फिल्‍म नहीं बनी तो पैसे लौटाए भी नहीं। कोर्ट में दायर की गई याचिका के मुताबिक, मामला 2017 का है। हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एक कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार सिंह और अमीषा पटेल की मुलाकात हुई। 
 
webdunia
इसी दौरान फिल्म 'देसी मैजिक' बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह ने ढाई करोड़ रुपए अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर कर दिए। अजय, लवली वर्ल्‍ड एंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं। फिल्म नहीं बनाने और पैसे वापस नहीं होने के बाद अजय सिंह ने निचली अदालत में शिकायतवाद दर्ज की।
 
अपनी शिकायत में अजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि अमीषा पटेल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। फिल्म नहीं बनने पर उन्होंने पैसे की मांग की थी। एक्‍ट्रेस की ओर से उन्हें ढाई करोड़ रुपए का एक चेक दिया था, जो बाउंस हो गया। हाई कोर्ट ने अब मामले की अगली सुनवाई 2 हफ्ते बाद करने के निर्देश दिए हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोई बात नहीं यार..पापा हैं वो : शर्तिया लोटपोट करेगा यह चुटकुला