लंबे समय से खाली बैठीं अमीषा पटेल ने चर्चा में आने के लिए अपना एक हॉट फोटो ट्वीटर पर पोस्ट किया। फोटो में काले स्विमसूट, चेन और काला चश्मा लगाए वे शॉवर ले रही हैं। ट्वीट करते समय उन्होंने लिखने में गलती कर दी। 'शॉवर लाइक ए रॉकस्टार' लिखना चाहती थीं और लिख बैठीं 'शॉवर लाइक ए टॉकस्टार'। बस फिर क्या था। लोगों ने हॉट फोटो की तारीफ तो की, लेकिन इस गलती की खिंचाई भी कर डाली। शायद काला चश्मा पहन कर उन्होंने ट्वीट किया और गलती कर बैठीं।