Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'कहो ना प्यार है' से करीना कपूर को राकेश रोशन ने दिखाया था बाहर का रास्ता, अमीषा पटेल का खुलासा

हमें फॉलो करें 'कहो ना प्यार है' से करीना कपूर को राकेश रोशन ने दिखाया था बाहर का रास्ता, अमीषा पटेल का खुलासा

WD Entertainment Desk

, रविवार, 3 सितम्बर 2023 (13:31 IST)
Ameesha Patel on Kaho Naa Pyaar Hai: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रही है। इस फिल्म में अमीषा ने एक बार फिर सकीना बनकर फैंस का दिल जीत लिया है। 'गदर 2' के प्रमोशन इंटरव्यू के दौरान अमीषा कई चौंकाने वाले खुलासे भी कर रही है।
 
हाल ही में अमीषा पटेल ने अपनी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' को लेकर एक खुलासा किया है। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म से अमीषा रातों-रात स्टार बन गई थी। इस फिल्म से रितिक रोशन ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था। अमीषा से पहले यह फिल्म करीना कपूर को ऑफर हुई थी।
 
webdunia
बताया जाता है कि करीना ने 'कहो ना प्यार है' की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन उन्होंने बाद में यह फिलम छोड़ दी। इसके बाद करीना ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'रिफ्यूजी' से एक्टिंग डेब्यू किया था। वहीं अब अमीषा ने बताया कि करीना ने 'कहो ना प्यार है' छोड़ी नहीं थी, बल्कि उन्हें फिल्म से निकाला गया था। 
 
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने कहा, 'कहो ना प्यार है' में रितिक रोशन के अपोजिट पहले करीना कपूर को कास्ट किया गया था। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी। लेकिन अचानक करीना और फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई और राकेश जी ने करीना को फिल्म के बाहर का रास्ता दिखा दिया।
 
अमीषा ने कहा, राकेश जी ने मुझे जो बताया, उसके अनुसार, उन्होंने उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए कहा क्योंकि उनके बीच मतभेद थे। और पिंकी आंटी यानी राकेश जी की पत्नी और रितिक की मॉम ने कहा कि वो हैरान थे क्योंकि सेट तैयार था, और तीन दिन में सोनिया का रिप्लेसमेंट ढूंढना था।
 
webdunia
उन्होंने कहा, उस सेट को तैयार करने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। यह रितिक का डेब्यू प्रोजेक्ट था, और हर कोई तनाव में था। फिर पिंकी आंटी ने मुझे बताया कि उस दिन राकेश जी ने मुझे शादी में देखा था। उस रात वह सो नहीं पाए और कहा कि मुझे मेरी सोनिया मिल गई। उम्मीद करता हूं कि वो हां कह दे।
 
बता दें कि साल 2000 में रिलीज हुई 'कहो ना प्यार है' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड्स जीते थे। फिल्म ने विभिन्न कैटिगरी में कुल 92 अवॉर्ड जीतकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फैशन डिजाइनर के बाद प्रोड्यूसर बने मनीष मल्होत्रा, शुरू किया प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज 5'