Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इमरजेंसी विवाद के बीच कंगना रनौट ने अनाउंस की नई फिल्म, भारत भाग्य विधाता में आएंगी नजर

हमें फॉलो करें इमरजेंसी विवाद के बीच कंगना रनौट ने अनाउंस की नई फिल्म, भारत भाग्य विधाता में आएंगी नजर

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (12:32 IST)
Kangana Ranaut New Film : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म को बैन करने की मांग लगातार की जा रही है। इसी बीच कंगना रनौट की एक और नई फिल्म की घोषणा हो गई है। इस फिल्म का नाम 'भारत भाग्य विधाता' होगा। 
 
इस फिल्म के लिए दो क्रिएटिव माइंडस, बबीता आशिवाल और आदि शर्मा साथ आए हैं। उनके नए वेंचर, जिसका टाइटल 'भारत भाग्य विधाता' है, उनके संबंधित प्रोडक्शन हाउस, यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के पहले सहयोग के तहत एक प्रमुख प्रयास है।
 
कंगना रनौट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है। एक्ट्रेस ने लिखा, परदे पर रियल-लाइफ हीरोइज्म का मैजिक देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए एक्साइटेड हूं।
 
बबीता और आदि का पूरा विश्वास है कि "क्वॉलिटी कंटेंट को मास अपील से अधिक महत्व दिया जाता है।" जैसा कि नाम से पता चलता है, "भारत भाग्य विधाता" उन लोगों पर केंद्रित है जिनके बिना देश का काम करना बंद हो जाएगा। फिल्म का उद्देश्य उन आम लोगों के अमूल्य योगदान को उजागर करना है जो पर्दे के पीछे अथक परिश्रम करते हैं।
 
बबीता आशीवाल ने कहा, भारत भाग्य विधाता एक दृष्टिगत रूप से आश्चर्यजनक और भावनात्मक रूप से समृद्ध फिल्म होने का वादा करती है। इस प्रोजेक्ट पर काम करना अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद रहा है। हमारा लक्ष्य ऐसी कंटेंट बनाना है जो हमारे दर्शकों को आकर्षित करे। हमें पूरा विश्वास है कि कंगना का साथ मिलकर यह फिल्म लोगों का दिल जीत लेगी।
 
आदि शर्मा ने कहा, हाई क्वालिटी वाली, विचारोत्तेजक फिल्में भारतीय सिनेमा का भविष्य हैं। कंगना के साथ इस फिल्म पर हमारा सहयोग ऐसी विषय-वस्तु बनाने पर केंद्रित है जो सीमाओं से परे हो और दर्शकों से गहरे भावनात्मक स्तर पर जुड़े।हाई कंटेंट वाली फिल्में वास्तव में ब्लॉकबस्टर सफलताओं का भविष्य हैं।
 
'भारत भाग्य विधाता' को लिरिसिस्ट और स्क्रीन राइटर मनोज तापाड़िया डायरेक्ट करेंगे। कंगना इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ऋषि कपूर ने फिल्मों में रखा था कदम, बॉबी फिल्म के लिए खरीदा था अवॉर्ड