Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस बॉलीवुड सुपरस्टार से प्रेरित होकर अमित सियाल ने रखा था एक्टिंग की दुनिया में कदम

हमें फॉलो करें इस बॉलीवुड सुपरस्टार से प्रेरित होकर अमित सियाल ने रखा था एक्टिंग की दुनिया में कदम
, रविवार, 18 सितम्बर 2022 (15:38 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शोऐ इस वीकेंड मनोरंजन का मजा दोगुना करने जा रहा है, जहां पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज 'महारानी 2' के कलाकारों - हुमा कुरैशी, सोहम शाह, अमित सियाल, प्रमोद पाठक, दिब्येंदु भट्टाचार्य और अनुजा साठे का स्वागत किया जाएगा। 

 
इस रविवार यानी 18 सितंबर को खुलकर मजा लेते हुए सभी कलाकार पुरानी यादों में लौट जाएंगे और होस्ट कपिल शर्मा के साथ अपने फैन मोमेंट्स भी शेयर करेंगे। ऐसी ही एक चर्चा के दौरान एक्टर अमित सियाल बताएंगे कि किस तरह एक बार अपने आइकॉन, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नकल करते हुए उनके पैर में चोट लग गई थी।
 
अमित सियाल ने बताया कि किस तरह उनके एक्टर बनने में अमिताभ बच्चन उनकी प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने कहा, अमिताभ बच्चन साहब मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं। सिनेमा के उस दौर में अमिताभ बच्चन का राज था। मुझे अब भी याद है जब मेरे शहर कानपुर में एक टॉकीज हुआ करती, थी जहां हमारा जूतों का बिजेनस था और इसलिए हमें दो टिकट मिलती थी। 

webdunia
उन्होंने कहा, मैं और मेरा भाई पहले दिन पहला शो फिल्म देखने जाते थे। बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन को देखने के बाद मैं बाहर आकर करीब 2 घंटे तक अमिताभ जी के किरदार की तरह एक्टिंग करता था।
 
इसके बाद अमित ने अपना फिल्मी कीड़ा बाहर लाते हुए फिल्म अग्निपथ का अमिताभ बच्चन के किरदार विजय दीनानाथ चौहान का मशहूर डायलॉग भी बोला। उनकी जोरदार परफॉर्मेंस पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
 
जब कपिल ने आज की फिल्मों पर चर्चा करते हुए कहा कि पहले फिल्में भव्य हुआ करती थीं लेकिन अब यह ज्यादा रियलिस्टिक हो गई हैं, तो इस पर अमित सियाल ने कहा, फिल्में अब भी भव्य होती हैं, बस उन्हें पेश करने का तरीका बदल गया है। 
 
उन्होंने कहा, एक बार मैंने अमिताभ बच्चन की वजह से अपना पैर तुड़वा दिया था, क्योंकि मैं उनसे प्रेरित था, जहां वो 25वें फ्लोर से छलांग लगाते थे और सुरक्षित नीचे आते थे। उस समय मैं 7-8 साल का था और मैंने भी एक दिन यह आजमाया और अपने कजिन के साथ कूद गया और फिर हमारे घुटनों में चोट लग गई। मैं सोचता था कि यदि अमिताभ जी यह कर सकते हैं तो मैं भी कर सकता हूं।" यह सुनकर हंसी के हंगामे के बीच अनुजा ने कहा कि वो भी ऐसा कर चुकी हैं, क्योंकि वह शक्तिमान की बड़ी फैन हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रालेट पहन दिशा पाटनी ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, बोल्ड तस्वीरें वायरल