Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमिताभ बच्चन को याद आया अपना इलाहाबाद वाला घर, बोले- हम अपने घर में कभी भी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन को याद आया अपना इलाहाबाद वाला घर, बोले- हम अपने घर में कभी भी...
, शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (16:53 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनका हर पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। इस बार भी बिग बी अपने एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गए है। पोस्ट में उन्होंने एक ट्विटर यूजर को जवाब दिया है।

 
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'अगर दुनिया विश्वास पर चलती तो किसी के दरवाजे पर ताले नहीं होते।' इस ट्वीट के जवाब में अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'पर भाईसाहेब, ऐसे दिन हमने देखें हैं इलाहाबाद में। हम अपने घर में कभी भी ताला नहीं लगाते थे।'
 
उन्होंने लिखा, 'घर का गेट हमने कभी बंद होते नहीं देखा, वो सदा खुला ही रहता था। हां, पर अब ऐसा नहीं हो सकता। आजकल तो सलाह देने वाले कहते हैं, जुबान पे भी ताला लगा के रखिए।'
 
बिग बी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस पोस्ट पर मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'सच्ची बात है।'
 
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने एक मीम वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम... वीडियो में खास बात ये है कि अंडरटेकर और गोल्डबर्ग WWE के रिंग में हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही ब्रह्मास्त्र, झुंड, चेहर और प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे। वहीं, पिछली बार अमिताभ फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाथटब में लेटकर तापसी पन्नू ने दिया हॉट पोज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर