Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमिताभ बच्चन के 78वें जन्मदिन पर नहीं होगा कोई जश्न, जलसा के बाहर रहेगी कड़ी सुरक्षा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन के 78वें जन्मदिन पर नहीं होगा कोई जश्न, जलसा के बाहर रहेगी कड़ी सुरक्षा
, शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (16:29 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 78 वर्ष के हो जाएंगे। हर साल अमिताभ के जन्मदिन के मौके पर उनके घर के भार फैंस की भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पुलिस प्रसाशन ने अपनी कमर कस ली हैं। अमिताभ के घर के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्तकी जा रही है, ताकि फैंस की भीड़ जमा ना हो।

 
वहीं इस बार अमिताभ बच्चन भी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करेंगे। खबरों के अनुसार बच्चन परिवार से जुड़े एक करीबी ने कहा कि, महामारी के दौरान कौन पार्टी प्लान करता है? इस बार उनका जन्मदिन बहुत ही शांत रहेगा। 
 
webdunia
उन्होंने कहा, वैसे भी अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग कर रहे हैं तो उन्हें अपने जन्मदिन पर काम करने के अलावा और कुछ अच्छा नहीं लगता। हालांकि 11 अक्टूबर को रविवार है तो ऐसे में पूरा बच्चन परिवार घर पर ही रहेगा। इस महामारी की एक अच्छी बात ये है कि अमिताभ के जन्मदिन पर उनकी पूरी फैमिली एक साथ होगी।
 
बच्चन परिवार के सदस्य ने बताया कि, अभिषेक जहां कहीं भी शूट कर रहे हैं लेकिन अपने पिता के जन्मदिन पर उनके साथ होंगे। ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन पहले से ही घर पर मौजूद हैं। और अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन भी उनके साथ ही हैं। तो ऐसे में अमित जी की के जन्मदिन पर पूरी फ़ैमिली एक साथ डिनर करेगी। और कोई मेहमान इसमें शामिल नहीं होगा।
 
बता दें कि में बिग बी कोरोना को मात देकर वापस काम पर लौट चुके हैं। वे इन दिनों रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह लगातार इसकी शूटिंग कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा समय अपने काम को दे रहे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Video: ‘राधे’ की शूटिंग दोबारा शुरू, सलमान खान बोले- ‘लाइम लगेगा भाई, 6 महीने के बाद आया हूं’