बच्चन फैमिली के अमिताभ और ऐश्वर्या राय बच्चन सात वर्षों बाद साथ काम करने जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि 'मैरीकॉम' जैसी फिल्म बनाने वाले उमंग कुमार सरबजीत की बॉयोपिक बनाने जा रहे हैं जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, सरबजीत की बहन दलबीर की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन पाकिस्तानी वकील का रोल अदा कर सकते हैं।
अमिताभ और ऐश्वर्या सात वर्ष बाद किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। अंतिम बार दोनों 'सरकार राज' (2008) में साथ दिखाई दिए थे। बंटी और बबली (2005), क्यूं हो गया ना (2004), खाकी (2004), हम किसी से कम नहीं (2002), मोहब्बतें (2000) जैसी कुछ फिल्म वे साथ कर चुके हैं।