Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानिए अमिताभ बच्चन द्वारा निभाए गए एंथनी गोनसाल्विस के किरदार का यह बड़ा राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें जानिए अमिताभ बच्चन द्वारा निभाए गए एंथनी गोनसाल्विस के किरदार का यह बड़ा राज
, बुधवार, 6 जुलाई 2016 (21:25 IST)
'माय नेम इज एंथनी गोनसाल्विस, मैं दुनिया में अकेला हूं' 1977 में आई फिल्म 'अमर-अकबर-एंथनी'  का बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर फिलमाया गया यह गाना शायद कोई भूल पाए। तीन भाइयों के बचपन में बिछड़ने और मिलने की कहानी में अमिताभ ने एंथनी का किरदार निभाया  था। 
तीनों किरदारों में अमिताभ का एंथनी वाला किरदार बड़ा पसंद किया गया था। फिल्म अमिताभ का यह किरदार म‍जाकिया था। ईस्टर के मौके पर धारीदार सूट पहने अमिताभ अंडे में से बाहर निकलकर डांस करते हुए गाना गाते हैं, यह दृश्य आज भी लोगों की यादों में बसा हुआ है। 
 
आपको जानकार आश्चर्य होगा कि अमिताभ के इस आइकॉनिक किरदार का नाम असल जिंदगी के  व्यक्ति के नाम पर दिया गया था। पहले इस फिल्म में अमिताभ के इस किरदार का नाम एंथनी फर्नांडीस रखा गया था। 
 
अगले पन्ने पर, ये थे असल जिंदगी में एंथनी गोनसाल्विस...
 

जब फिल्म के संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल फिल्म के गीतकार आनंद बक्षी के साथ इस फिल्म के गीत को तैयार कर रहे थे तो उन्हें लगा कि 'माय नेम इज एंथनी फर्नांडीज' संगीत के साथ जम नहीं रहा है। तभी प्यारेलाल ने सुझाव दिया कि इस किरदार का नाम एंथोनी गोनसाल्विस किया जा सकता है। फिल्म के निर्देशक मनमोहन देसाई को उनका यह सुझाव बहुत पसंद आया और उन्होंने किरदार का नाम बदलकर एंथनी गोनसाल्विस कर दिया। 
webdunia
असल में एंथनी गोनसाल्विस प्यारेलाल के वायलिन शिक्षक थे और वे इस तरीके से अपने शिक्षक को श्रद्धांजलि देना चाहते थे। एंथनी गोनसाल्विस बॉलीवुड के पहले म्यूजिक अरेंजर थे। एंथनी गोनसाल्विस ने मदन मोहन और एसडी बर्मन जैसे महान संगीतकारों के साथ काम किया था। एंथनी गोनसाल्विस ने 1960 में संगीत जगत को छोड़ दिया था। 
 
 
लेखक ग्रेगरी डी बूथ की किताब 'बिहाइंड द कर्टेन': इस किताब में कई लोगों को संगीत की शिक्षा देने वाले इस महान शख्स के बारे में लिखा गया है। इसे विडंबनी ही कहेंगे कि करोड़ो होठों पर छा जाने वाला यह गाना ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जिसे लक्ष्मीकांत- प्यारेलाल के चाहने वाले भी नहीं जानते।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

22 की बजाय 15 को रिलीज होगी ग्रेट ग्रैंड मस्ती