Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अतुल्य भारत का ब्रैंड एम्बेस्डर मामले पर अमिताभ की सफाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन
पिछले दिनों खबर थी कि पनामा लीक पेपर्स में नाम आने की वजह से केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय ने अमिताभ बच्चन को अतुल्य भारत अभियान का ब्रैंड एम्बेस्डर बनाने का फैसला टाल दिया है, मगर अमिताभ ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है। अमिताभ ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें इस पद के लिए कभी भी औपचारिक स्तर पर अप्रोच नहीं किया गया है। 
अमिताभ ने अपने बयान में कहा, ‘मेरे अतुल्य भारत के ब्रांड एम्बेस्डर बनने को लेकर आई खबरों पर मीडिया की ओर से कई सवाल उठ रहे हैं। मैं यहां बताना चाहता हूं कि मुझे इस पद के लिए कभी औपचारिक तौर पर अप्रोच नहीं किया गया। इसलिए ब्रांड एम्बेसडर नहीं बनाए जाने के बारे में आ रही खबरें बेबुनियाद हैं।’ 
 
अमिताभ ने आगे कहा, ‘पनामा पेपर्स खुलासे पर मुझसे अभी भी कई सवाल पूछे जा रहे हैं। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और एक बार फिर अपने उस बयान को दोहराता हूं जिसमें मैंने कहा था कि मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi