Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अभिषेक बच्चन की 'घूमर' देख अमिताभ की आंखों में आए आंसू, बोले- जब फिल्म में अपनी संतान शामिल होती है...

हमें फॉलो करें अभिषेक बच्चन की 'घूमर' देख अमिताभ की आंखों में आए आंसू, बोले- जब फिल्म में अपनी संतान शामिल होती है...

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 16 अगस्त 2023 (16:55 IST)
Amitabh Bachchan On Ghoomer: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'घूमर' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। आर बाल्की निर्देशित फिल्म 'घूमर' एक अपाहिज खिलाड़ी की विजयी कहानी बताती है, जो अभिषेक बच्चन द्वारा अभिनीत अपने कोच के मार्गदर्शन में एक क्रिकेटर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है।
 
फिल्म घूमर में अभिषेक बच्चन कोच की भूमिका में हैं, जबकि लीड रोल में सैयामी खेर हैं। घूमर में अंगद बेदी और शबाना आजमी जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं।
 
वहीं अब अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे की इस फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है। हाल ही में बिग बी ने अपने ब्लॉग पर बताया है कि उन्हें यह फिल्म कैसी लगी। फिल्म 'घूमर' को देखने के बाद अमिताभ बच्चन बेहद भावुक हो गए। 
 
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, फिल्‍म 'घूमर' को रविवार दोपहर और रात में दो बार देखा। इसका उल्‍लेख करना मुश्किल है। पहले ही फ्रेम से आंखों से पानी बहने लगा। जब फिल्म में अपनी संतान शामिल होती है, तो यह पल थोड़ा ज्‍यादा भावुक हो जाता है। उनके विचारों, शब्दों और कार्यों से आश्चर्य होता है जो बहुत प्यारा और आकर्षक है।
 
बिग बी ने लिखा, इसमें दिखाया गया है कि खेल का प्रभाव सिर्फ खेल पर ही नहीं पड़ता, बल्कि पूरे परिवार पर पड़ता है। आर. बाल्की ने बेहद ही सरल तरीके से हमारे सामने एक सबसे जटिल विचार बुना है। मैं जानता हूं कि एक हारने वाला क्या महसूस करता है और क्या अनुभव करता है। मैं जानना चाहता हूं कि एक विजेता क्या महसूस करता है और क्या अनुभव करता है। हममें से प्रत्येक ने अपने जीवन में किसी न किसी बिंदु पर विफलता का सामना किया है, और हम जानते हैं कि यह कैसा लगता है।
 
उन्होंने लिखा, यह वह चुनौती है जिसका हम सभी सामना करते हैं। हम सभी इसके लिए प्रयास करते हैं। हम सभी इसके लिए संघर्ष करते हैं, और फिर जब हम पाते हैं कि दरवाजा बंद है, तो हम इसे तोड़ देते हैं और प्रवेश करते हैं। यही सीखने का आदर्श है।
 
बता दें कि फिल्म 'घूमर' को हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। फिल्म घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैफ अली खान के बर्थडे पर फैंस को मिला गिफ्ट, फिल्म 'देवरा' से फर्स्ट लुक आया सामने