Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमिताभ बच्चन का ब्लॉग हुआ वायरल, लिखा- जिंदगी निरंतर एक मरम्मत का काम....

हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन का ब्लॉग हुआ वायरल, लिखा- जिंदगी निरंतर एक मरम्मत का काम....
, बुधवार, 20 नवंबर 2019 (13:05 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सिनेमा जगत में 50 साल पूरे कर चुके हैं लेकिन अभी भी वे फिल्मों में काम कर रहे हैं। साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में बिग बी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए जिंदगी के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया है।


अमिताभ बच्चन का कहना है कि जिंदगी कभी हार नहीं मानती हैं और यह कभी आसानी से हार न मानने की अपील करती है, यही जिंदगी की खासियत है। 
उन्होंने इसमें उल्लेख किया है कि किस तरह से एक इंसान को हर रोज संघर्षो से होकर गुजरना पड़ता है, 'धूल, गंदगी, मिट्टी, बारिश और गर्मी' इन बाधाओं के होते हुए भी वह जीवित रहने के लिए अपने संघर्ष को जारी रखता है क्योंकि जिंदगी एक निरंतर एक मरम्मत का काम है।

webdunia
अमिताभ ने लिखा, जिंदगी निरंतर एक मरम्मत का काम है.. हर दिन के शुरू होते ही इस बात की अपेक्षा रहती है कि आगे क्या होगा, किन प्रयासों का सामना करना होगा, यहां जो भी है अज्ञात है और इससे उबरने या स्वीकार करने की क्या इच्छा है और अन्तत: रहस्योद्घाटन होता है कि यह निरंतर एक प्रगति का काम था और किसी को यह करना ही था क्योंकि इसे मरम्मत की जरूरत है.. सुलझाए जाने की जरूरत है.. उपाय की जरूरत है।
 
अमिताभ बच्चन 77 साल की उम्र में भी फिल्मों में सक्रिय हैं। वे अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकते। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इनमें गुलाबो सिताबो, झुंड, चेहरे, ब्रह्मास्त्र शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख-सलमान-रितिक को लेकर हो सकती है धूम 4, टाइगर 3 और वॉर 2 की घोषणा!