Kalki 2898 AD pre release event: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट मुंबई में रखा। इस इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, कमल हासन समेत कई लोगों ने शिकरत की।
इस फिल्म में 'कल्कि 2898 एडी' के निर्माता अश्विनी दत्त ने फिल्म का पहला टिकट अमिताभ बच्चन को सौंपा, जिसे उन्होंने शगुन के तौर पर कुछ रुपए देकर स्वीकार किया। इसके बाद अमिताभ ने 'कल्कि 2898 एडी' की पहली टिकट कमल हासन को गिफ्ट कर दी।
'कल्कि 2898 एडी' की पहली टिकट मिलने के बाद कमल हासन ने एक इंटरेस्टिंग किस्सा सुनाया। कमल हासन ने कहा कि काश, ये पल कुछ दशक पहले आया होता। उन्होंने कहा कि फिल्म 'शोले' का टिकट पाने के लिए उन्हें तीन हफ्ते तक इंतजार करना पड़ा था, काश तब फर्स्ट डे फर्स्ट शो का टिकट उन्हें मिला होता।
उन्होंने कहा कि जब शोले रिलीज हुई थी, तो फिल्म देखने के लिए तीन हफ्ते तक इंतजार करना पड़ा था, क्योंकि उन्हें टिकट नहीं मिल पाई थी। इसके साथ ही कमल हासन ने बताया कि कि वह खुद भी शोले का हिस्सा बनना चाहते थे।
इवेंट के दौरान अमिताभ बच्चन ने अश्विनी दत्त के पैर भी छुए। बिग बी ने कहा, वे अभी तक जिनसे भी मिले हैं, उनमें से अश्विनी सबसे सरल और विनम्र व्यक्ति हैं। जब भी आप सेट पर जाते हैं, तो वहां सबसे पहले पहुंचने वाले पहले व्यक्ति ये होते हैं।
बता दें कि नाग अश्विन द्वारा निर्देशित साइंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 एडी' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी।