बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए मशहूर रहा है। अमिताभ बच्चन के पास मुंबई से लेकर पेरिस तक में प्रॉपर्टी हैं। अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में 3 बड़े बंगले और कई फ्लैट हैं। वहीं अब उन्होंने मुंबई में एक डुप्लेक्स खरीदा है।
अमिताभ बच्चन की यह प्रॉपर्टी 5184 स्क्वायर फीट की है, जिसकी कीमत 31 करोड़ रुपए है। खबरों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने यह डुप्लेक्स क्रिस्टल ग्रुप के अटलांटिस प्रोजेक्ट में खरीदा है।
बताया जा रहा है कि अमिताभ ने यह प्रॉपर्टी दिसंबर 2020 में खरीदी थी लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2021 में कराया है। उन्होंने इस पर 62 लाख रुपए का स्टांप ड्यूटी चुकाया है। अगर 2 फीसदी स्टांप ड्यूटी 62 लाख रुपए होती है तो इस हिसाब से प्रॉपर्टी की कीमत 31 करोड़ रुपए बैठती है।
बिग बी के इस इस डुप्लेक्स की खास बात यह है कि इसके साथ उन्हें 6 कार पार्किंग मिली है। 28 मंजिला इस इमारत में यह डुप्लेक्स फ्लैट 27वीं मंजिल पर है।
अमिताभ बच्चन शुरुआत से ही अपने पास शानदार घर रखने के लिए महशूर रहे हैं। खबरों के अनुसार बच्चन परिवार के पास 3175 स्केयर मीटर की रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी फ्रांस में है। उनके पास पेरिस में भी एक बंगला है। इसके अलावा मुंबई, नोएडा, भोपाल, पुणे, अहमदाबाद और गांधीनगर में भी बच्चन फैमिली की प्रॉपर्टी है।
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण के कारण स्टांप ड्यूटी में छूट दी थी जिसके बाद लग्जरी अपार्टमेंट्स की बिक्री बढ़ी हैं। बीते कुछ महीनों में कई बॉलीवुड सेलेब्स में आलिशान घर खरीदे हैं।