Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमिताभ बच्चन ने नहीं लिया नए साल पर कोई संकल्प, बोले- दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं आना चाहिए...

हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन ने नहीं लिया नए साल पर कोई संकल्प, बोले- दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं आना चाहिए...
, शनिवार, 2 जनवरी 2021 (15:48 IST)
कोरोनावायरस के कारण जारी पाबंदियों के कारण नए वर्ष का जश्‍न थोड़ा फीका रहा। अमिताभ बच्‍चन ने अपने परिवार के साथ नए साल का जश्‍न अपने घर पर ही मनाया। अमिताभ और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ने परिवार के साथ मनाई गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया।

 
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्‍वीर शेयर की है उसमें वो बहुत कूल लुक में नजर आ रहे हैं। आंखों पर स्टाइलिश चश्मा और सर पर हैट पहने हुए अमिताभ ने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। 
 
इसी के साथ बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा- यह एक अजीब वर्ष 2020 था और अगला भी अजीब हो सकता है, लेकिन पिछले की तुलना में बेहतर अर्थों में और 1.1 का अनुभव है। 21 में इसके बारे में एक निश्चित रिंग है। एक रिंग जो ध्यान को उत्तेजित करती है।
उन्होंने लिखा, कई बार बिना बताए की तुलना में बेहतर साबित होता है, जीवन के सभी क्षेत्रों में अधिकांश समय, यहां तक ​​कि यह चलता है। मोर्चे के सामने आने और संकल्प के वादों को पूरा करने और आदतों के काम में बदलाव लाने के लिए एक प्रतीक्षा है और बहुत अधिक जिस पर शायद ध्यान नहीं दिया गया। 
 
अमिताभ ने आगे लिखा, कोई संकल्प नहीं लिया है, जिन कामों को करने की आवश्यकता है, उन्हें करना होगा और बेहतर ढंग से करना होगा। दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं आना चाहिए, ये अभी एक्सटर्नल फोर्स द्वारा संचालित हो रही हैं। आशावादी बने रहें, खुशियां बिखेरें और लोगों की देखभाल करें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साउथ फिल्मों में डेब्यू करने जा रहीं दीया मिर्जा, बोलीं- 'वाइल्ड डॉग' तेलुगु भाषा का अच्छा रिविजन था