Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 3 April 2025
webdunia

अमिताभ बच्चन ने कोरोना को दी मात, काम पर दोबारा लौटे

Advertiesment
हमें फॉलो करें amitabh bachchan
, गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (15:18 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले दिनों दूसरी बार कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग रोक दी थी। अब 9 दिन आइसोलेशन में बिताने के बाद अमिताभ ने कोरोना को मात दे दी है और दोबारा काम पर लौट आए हैं। 

 
अमिताभ ने इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग में दी है। उन्होंने बताया कि वह कोरोनावायरस संक्रमण से उबर गए हैं और काम पर लौट आए हैं। 
 
अमिताभ बच्चन ने लिखा, काम पर लौट आया हूं... आपकी दुआओं से...कल रात संक्रमण मुक्त पाया गया... नौ दिन का आइसोलेशन खत्म... जबकि सात दिन ही अनिवार्य है।' बिग बी ने अपने प्रशंसकों का भी दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया। 
 
बता दें कि इससे पहले 2020 में अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे। तब उन्होंने अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था। अमिताभ के साथ ही अनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब करण जौहर ने की प्लेन में सेक्स करने की कोशिश, 'कॉफी विद करण' में खोला राज