Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव? ट्वीट कर बिग बी ने बताया सच

हमें फॉलो करें क्या अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव? ट्वीट कर बिग बी ने बताया सच
, गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (17:34 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जबसे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, फैंस के बीच दुआओं का सिलसिला जारी है। उनका इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर्स की खास टीम हर घंटे बिग बी की जांच कर रही है। हाल ही में खबरें आई की अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।

 
अब इन खबरों की सच्चाई खुद बिग बी ने बताई है। अमिताभ ने ट्वीट कर इन खबरों को झूठा बताया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल की खबर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और एक गैर-जिम्मेदार झूठ है।'
 
webdunia
बता दें कि बिग बी और अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे बच्चन परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया था। जिसमें जया बच्चन के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
 
अमिताभ और अभिषेक को इलाज के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं ऐश्वर्या और आराध्या में कोरोना के लक्षण नहीं होने के चलते उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया था। लेकिन कुछ दिन पहले ऐश्वर्या में कुछ लक्षण पाए गए हैं जिसके बाद मां-बेटी को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर कुछ इस तरह सेलिब्रेट करेंगी प्रियंका चोपड़ा