कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में कई बॉलीवुड सेलेब्स दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज इस महामारी से जूझ रहे लोगों को खाना, पीपीई किट्स पहुंचाने से लेकर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने तक का जिम्मा उठा रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मुंबई में कई जगह 20 हजार पीपीई किट्स और फूड पैकेट्स डोनेट किए हैं।
खबरों के अनुसार अमिताभ बच्चन कई सरकारी प्रोजेक्टस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक किया जा सके। एबी कॉर्प लि. एमडी राजेश यादव ने बताया कि बिग बी गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं। 28 मार्च से वह मुंबई में कई जगह रोज 4500 फूड पैकेट्स बंटवा रहे हैं।
इसमें हाजी अली दरगाह, एनटॉप हिल, धारावी और जुहू जैसी जगहें शामिल हैं। अमिताभ बच्चन ने करीब 10 हजार ड्राई राशन पैकेट 10 हजार परिवार में बांटे हैं। इसमें एक महीने का राशन शामिल है। अमिताभ बच्चन की टीम दो हजार ड्राई फूड पैकेट्स, दो हजार पानी की बोतल और करीब 1200 चप्पल, 9 मई से अभी तक रोज बांट रही है।
वहीं खबरें आ रही है कि अमिताभ बच्चन ने भी सोनू की तरह ही श्रमिक मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बेड़ा उठाया है। अमिताभ बच्चन के दफ्तर ने मजदूरों की मदद करने में रूचि दिखाई है और वो इन्हें अपने गांव उत्तर प्रदेश भेजने के लिए 10 बसों की व्यवस्था कर रहे हैं।