Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पिता हरिवंश राय बच्चन की पुण्यतिथि पर अमिताभ ने शेयर किया भावुक पोस्ट, लिखी यह बात

हमें फॉलो करें पिता हरिवंश राय बच्चन की पुण्यतिथि पर अमिताभ ने शेयर किया भावुक पोस्ट, लिखी यह बात
, सोमवार, 18 जनवरी 2021 (16:04 IST)
मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की 18 जनवरी को पुण्‍यतिथि है और इस मौके पर उनके बेटे सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन ने पिता की याद में एक पोस्‍ट शेयर किया है। लेखकों की फेहरिस्त में अलग पहचान रखने वाले हरिवंश राय बच्चन के लिए लिखे पोस्‍ट को बिग ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर रविवार रात 1 बजकर 46 मिनट पर साझा किया।

 
अमिताभ ने लिखा, 'यह तारीख 18 जनवरी एक निराशाजनक दिन की याद दिलाती है... जब पूज्य बाबूजी ने अपनी आखिरी सांस ली थी। उनकी पुण्यतिथि, उनके विचारों जो उन्होंने हमें दिए, को ध्यान में रखते हुए मनाई जाएगी।'
 
webdunia
उन्होंने लिखा, ज्ञान और नैतिक मूल्य जो उन्होंने हमारे अंदर बोया... हमें सबसे बड़ी प्रेरणा दी...कैसे गुमराह करने वाली सोच और कर्म के बीच जीना है, ये सिखाया...ईश्वर हमारी मदद करें।
 
गौरतलब है कि अमिताभ अक्सर अपने माता-पिता को याद कर उनके नाम पोस्ट शेयर करते हैं। जन्मदिन और पुण्यतिथि के मौकों पर वह हर बार उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्प‍ित करते हैं। कई बार तो अमिताभ ने पिता संग अपनी तस्वीरों और पुराने दिनों के किस्सों को फैंस संग शेयर किया है।
 
कुछ समय पहले नवंबर 2020 में हरिवंश राय बच्चन के जन्मदिन पर अमिताभ ने उनकी तस्‍वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। उन्‍होंने ट्वीट किया था, 'पूज्य बाबूजी हरिवंश जी की 113वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि शत-शत नमन। मैं कलम और बंदूक चलाता हूं दोनों, दुनिया में ऐसे बंदे कम पाए जाते हैं, मैं छिपाना जानता तो जग मुझे साधु समझता, शत्रु मेरा बन गया है छल रहित व्यवहार मेरा।'
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कितना जरूरी है OTT कंटेंट के पर सेंसरशिप के नाम पर कतरना?