Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की 'चेहरे' की रिलीज आगे बढ़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की 'चेहरे' की रिलीज आगे बढ़ी
, मंगलवार, 30 मार्च 2021 (16:13 IST)
रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित आनंद पंडित की फिल्म ‘चेहरे’ को न सिर्फ दर्शकों की बल्कि आलोचकों की तरफ से भी जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। जबसे फिल्म के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर रिलीज हुए हैं, तब से अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी को साथ देखने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है, लेकिन अब इंतजार और लंबा हो गया है। 
 
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स ने अपनी बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘चेहरे’ की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है।

webdunia

 
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिकाओं वाली यह मिस्ट्री-थ्रिलर 9 अप्रैल, 2021 को रिलीज होने वाली थी। मगर अब फिल्म को आगे टाल दिया गया है और इसके रिलीज होने की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
 
इस फैसले के बारे में बात करते हुए निर्माता आनंद पंडित ने कहा, "मौजूदा हालात के मद्देनजर तथा अपने प्रशंसकों और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जो हमारे लिए सर्वोपरि है, हमने अपनी फिल्म ‘चेहरे’ को पोस्टपोन करने का फैसला किया है। हम थिएटरों में अपने दर्शकों की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे हैं।“
 
आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एवं सरस्वती इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित तथा रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित ‘चेहरे’ में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुवीर यादव, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी की रिलीज पर फिर लटकी तलवार, आगे बढ़ेगी रिलीज डेट?