Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 15 April 2025
webdunia

स्टाइलिश चश्मों पर फिदा हुए अमिताभ बच्चन, बोले- इनके पीछे मेरी उम्र छिप जाती है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Amitabh Bachchan
, मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (18:23 IST)
मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके मजेदार पोस्ट्स लोगों को काफी पसंद आते हैं। ऐसे ही एक मजेदार पोस्ट को लेकर बिग बी फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने बढ़ती उम्र में स्टाइलिश चश्मे का बहुत ही मजेदार फायदा बताया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है।

अमिताभ बच्चन ने अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- “यार ये चश्मे का फैशन किसने बनाया है.. पर जो भी बनाया... सही बनाया... आंख के चारों तरफ जो गड़बड़ यानी उम्र का असर हो गया है ना, वो छिप यानी हाइड हो जाता है।”

उनके इस पोस्ट पर यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “सर आप एवरग्रीन है” तो किसी ने कहा, “सुबह के 3 बजे सर आपके ये कैप्शन हमें बताते हैं कि आप कितने रिलेटेबल हैं”। वहीं, एक यूजर ने उन्हें “बिंदास बच्चन” बताया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह वीडियो देख फैन ने कहा सलमान खान बन सकते हैं बेस्ट फादर