महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्हें अपनी नातिन नव्य नवेली नंदा की संगीत प्रतिभा पर गर्व है और वे निपुणता के साथ उसके पियानो बजाने से प्रभवित हैं। नव्य नवेली 72 वर्षीय अभिनेता की बेटी श्वेता और उनके दिल्ली के व्यवसायी पति निखिल नंदा की बेटी हैं।
बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि सोमवार को मैं अपनी नातिन की उपलब्धियों, प्रतिभाओं से अवगत हुआ, जो अनेक इच्छाओं और चीजों से बढ़कर है।
उन्होंने लिखा कि और हां नव्य के लिए आंतरिक खुशी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि उसने अपनी छिपी हुई प्रतिभा से हम सबको चकित कर दिया है।
अभिनेता ने कई सारी तस्वीरों को भी साझा किया जिसमें वे नव्य नवेली के बगल में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और वह पियानो बजा रही है।(भाषा)