लीजेंड एक्ट्रेस जया बच्चन का आज (9 अप्रैल) अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। बच्चन परिवार और अपने समय की यह बेहतरीन अदाकारा अपने बच्चों और पति के साथ अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपनी प्यारी पत्नी और बच्चों का एक पिक्चर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
ट्विटर पर बहुत एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने इस बार अपने ब्लॉग पर यह पोस्ट शेयर किया है। जया भादुड़ी बच्चन के जन्मदिन पर उन्होंने एक पिक्चर पोस्ट किया जिसमें उनके बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा, जया बच्चन को प्यार से गले लगा रहे हैं। इस पोस्ट पर अमिताभ ने कैप्शन लिखा- 'आधी रात के समय ग्रीटिंग्स और विशेज और कॉल और मिठाई का सिलसिला, प्यार और साथ की भेंट और महिला का 70वें में स्वागत चल रहा था।'
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में आगे यह लिखा- 'वे पत्नी और मां हैं... और वे अपनी 'प्रोग्रेस रिपोर्ट' के साथ होंगी। फिलिंग्स और प्यार को आगे बढ़ाया... विशेष दिन का आभार और सभी के साथ याद रखने लायक समय बिताना...!'
इस खूबसूरत पोस्ट से सभी का दिल खुश हो गया है। उनके फैंस को अमिताभ के ब्लॉग पर यह नया पोस्ट बहुत अच्छा लगा है। सोशल मीडिया पर भी जया बच्चन को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है।
चुलबुली एक्ट्रेस जया भादुड़ी बच्चन को उनके 70वें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं...!