पॉपुलर क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। यह शो 23 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 को अमिताभ बच्चन होस्ट करते नजर आने वाले हैं।
इस शो में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। खबरों के अनुसार गेम शो में कुल पांच बदलाव किए गए हैं। इस बार कोई फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट नहीं है। इसके बजाय कंटेस्टेंट से चार विकल्पों के साथ तीन सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे। जो भी इन सभी सवालों के जवाब देगा वह सबसे पहले हॉट सीट पर पहुंचेगा।
इस बार शो में दर्शक भी होंगे, इसलिए मेकर्स ऑडियंस पोल को वापस लेकर आए हैं। कोरोना की वजह से पिछले सीन में ऑडियंस पोल नहीं था, लेकिन इस बार यह लाइफलाइन वापस आ गई है।
बाकी तीन लाइफलाइन 50-50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन होगा। नए सीजन में शुक्रवार को 'शानदार शुक्रवार' के रूप में मनाया जाएगा। बीते सीजन हर शुक्रवार को 'कर्मवीर एपिसोड' में वास्तविक जीवन के नायकों की कहानी पेश की जाती थी।
वहीं शो में चलने वाले गेम टाइमर को 'धुक धुक जी' नाम दिया गया है। इस गेम टाइमर को हर सीजन में नया नाम मिलता है। केबीसी के सेट को एक नया और नया लुक दिया गया है। दर्शकों को मोटराइज्ड वर्चुअल सीलिंग और गेमप्ले ग्राफिक्स भी देखने को मिलेंगे।