बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम से रजिस्टर्ड रोल्स रॉयस फैंटम कार को कर्नाटक परिवहन विभाग ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है। दिलचस्प बात यह है कि इस कार को सलमान खान का शख्स चला रहा था।
खबरों के अनुसार बेंगलरू पुलिस ने जब करोड़ों रुपए की कीमत वाली रॉल्स रॉयस कार को रोका तो पता चला कि ये कार अमिताभ बच्चन के नाम पर है। पहले पुलिस को लगा कि ये फर्जी है लेकिन जांच में पता चला कि ये कार वाकई अमिताभ बच्चन ने ही खरीदी थी।
अमिताभ बच्चन को यह कार साल 2007 में फिल्म 'एकलव्य' की सफलता के बाद निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने गिफ्ट की थी। अमिताभ ने यह कार साल 2019 में उमराह डेवलपर्स के मालिक बाबू को 6 करोड़ रुपए में बेच दी थी। बाबू ने कार अपने नाम कराने के लिए आवेदन भी दिया था लेकिन किसी कारण से नाम ट्रांसफर नहीं हो पाया।
खबरों के अनुसार जब अमिताभ के नाम से रजिस्ट्रेशन वाली रॉल्स रॉयस को पकड़ा गया, तब बाबू की बेटी उसमें सफर कर रही थी। कार को सलमान खान नाम का शख्स चला रहा था। पूरे दस्तावेज नहीं होने के चलते कार को जब्त कर लिया गया है।