Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनंत-राधिका की शादी के बाद अमिताभ बच्चन का पोस्ट, लिखा- जो एक-दूसरे के लिए मायने रखती हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें अनंत-राधिका की शादी के बाद अमिताभ बच्चन का पोस्ट, लिखा- जो एक-दूसरे के लिए मायने रखती हैं

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 13 जुलाई 2024 (17:19 IST)
Amitabh Bachchan post: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ। लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी इससे हुई कि ऐश्वर्या राय ने बच्चन परिवार से अलग एंट्री की। अमिताभ बच्चन जहां पत्नी जया और बेटे अभिषेक संग पहुंचे थे। वहीं ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या संग अलग पहुंचीं। 
 
शादी में शामिल होने के कुछ ही देर बाद अमिताभ परिवार सहित घर वापस लौट गए और आधी रात को एक पोस्ट लिखा। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, इस समय में भी कुछ लोगों से जुड़ने की इच्छा और दृढ़ शक्ति है। जहां यह समय कई लोगों के लिए काम पर जाने का है, मेरे लिए मेरी एक्सटेंडेड फैमिली से कनेक्ट करने का है।
 
उन्होंने लिखा, एक बेहद शानदार शादी से वापस आया हूं, लेकिन पुराने दोस्तों और शुभचिंतकों से मिलने के बाद सिर्फ प्यार और स्नेह के खजाने के बारे में ही सोच पा रहा हूं। इतना बेशुमार प्यार और स्नेह मिला। उनके चेहरे-मोहरे में भले ही बदलाव आ गया है, लेकिन साथ बिताए गए हमारे समय के प्यार और एक-दूसरे के प्रति जो स्नेह है, उसमें कोई कमी नहीं आई है। 
 
अमिताभ ने लिखा, यही तो जीवन है...प्यार, रिश्ते और स्नेह का सहेज कर रखना। लेकिन यह अजीब है कि कैसे छोटी-छोटी चीजें, जो एक-दूसरे के लिए मायने रखती हैं, वो बनी रहती हैं, लेकिन जिनके साथ गहरा जुड़ाव होता है या अच्छा समय बिताया होता है, वो खो जाती हैं और भुला दी जाती हैं। वास्तव में भुलाई नहीं जातीं, लेकिन कहीं न कहीं, वो पीछे छूट जाती हैं। वो तभी याद की जाती हैं या तभी उनका जिक्र किया जाता है, जब उस असोसिएशन या रिश्ते का मतलब हो।
 
बता दें कि बीते काफी समय से बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या अपनी मां के घर शिफ्ट हो चुकी है। वहीं अब अंबानी परिवार की शादी में बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के बीच की ये दूरी देखकर खबरों को और हवा मिल गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाहुबली में कटप्पा के किरदार के लिए यह बॉलीवुड स्टार था पहली पसंद, इस वजह से नहीं बनी बात!