Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 1 March 2025
webdunia

एलन मस्क के नए फैसले से खफा हुए अमिताभ बच्चन, बोले- खेल खतम, पैसा हजम...

Advertiesment
हमें फॉलो करें एलन मस्क के नए फैसले से खफा हुए अमिताभ बच्चन, बोले- खेल खतम, पैसा हजम...

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (13:11 IST)
  • एलन मस्क ने 1 मिलियन फॉलोअर्स वाले अकाउंट पर ब्लू टिक फ्री कर दिया
  • अमिताभ ने पैसे देकर हासिल किया था ट्विटर पर ब्लू टिक
  • अमिताभ ने ट्वीट करके जताई नाराजगी
 
amitabh bachchan slams elon musk : ट्विटर ने बीते दिनों अपनी नई पॉलिसी के कारण अपने प्लेटफॉर्म से वेरिफाइड यूजर्स के ब्लू टिक हटा लिए। इसके बाद बॉलीवुड सितारों समेत कई नामी हस्तियों के अकाउंट से भी ब्लू टिक गायब हो गए थे। इसके बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पैसे भरकर अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक वापस हासिल किया था। 
 
लेकिन अब एलन मस्क ने जिन ट्विटर यूजर्स से 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं उनके लिए ब्लू टिक फ्री कर दिया है। एलन मस्क के अस फैसले से अमिताभ बच्चन खफा हो गए हैं। उन्होंने मजाकियां अंदाज में अपना गुस्सा भी जाहिर किया है। 
 
अमिताभ ने ट्वीट किया, 'अरे मारे गए गुलफाम, बिराज में मारे गए गुलफाम। ए ! ट्विटर मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ... झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल खातिर अब कहत हो जेकर एक मिलियन फॉलोअर्स हैं  उनकर नील कमल फ्री म, हमार तो 48.4 मिलियन हैं, अब ?? खेल खतम, पैसा हजम?!'
 
बीते दिनों अमिताभ ने ब्लू टिक वापस मिलने पर एलन मस्क का भोजपुरिया अंदाज में शुक्रिया भी अदा किया था। उन्होंने लिखा था, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ऐ मस्क भैया! बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं हम आपका। उ नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे। अब कै बताई भैया गाना गाए का मन करत है हमार! सनबो का इ लियो सुनो : तू चीज बड़ी है मस्क मस्क तू चीज बड़ी है मस्क!
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्मी वेबसीरिज रिव्यू: रबर की तरह खींची गई लंबी बात ने किया गर्मी का असर कम