एमी जैक्सन का नाम बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ रिश्ते को लेकर तब उछला था जब एमी, सल्लू के भाई सोहेल खान की फिल्म 'फ्रीकी अली' की हीरोइन थीं, हालांकि एमी ने इस बात को सिरे से नकार दिया था। उन्होंने कहा था कि हर लड़की सलमान को डेट करना चाहेगी परंतु वह सिंगल हैं।
एमी का सिंगल स्टेटस अब गुजरे जमाने की बात बन चुका है। यह ब्रिटिश ब्यूटी लिवरपूल (ब्रिटेन में एमी का शहर) लौट चुकी हैं और अपने पूर्व प्रेमी जोसेफ सेल्किर्क के साथ फिर से जुड गई हैं। खबरों के अनुसार, एमी बॉक्सिंग चैंपियन से तब अलग हो गई थीं, जब उन्होंने एमी के साथ 2014 में मारपीट की थी, परंतु लगता है कि एमी अपने रिश्ते को दूसरा मौका देना चाहती हैं।
एमी का हॉट अंदाज... अगले पेज पर