Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहरुख खान ने होस्ट किया अनंत और राधिका का संगीत समारोह, लगाए जय श्री राम के नारे

इवेंट में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने स्टेज पर डांस परफॉर्म किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहरुख खान ने होस्ट किया अनंत और राधिका का संगीत समारोह, लगाए जय श्री राम के नारे

WD Entertainment Desk

, रविवार, 3 मार्च 2024 (14:45 IST)
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Function: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में जोरों-शोरों से चल रहा है। अंबानी परिवार के जश्न में शिरकत करने के लिए दुनियाभर के दिग्गज गुजरात पहुंचे हैं। 1 मार्च को पॉप सिंगर रिहाना ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से इस समारोह में चार चांद लगाए।
 
2 मार्च को अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में संगीत समारोह का आयोजन किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने स्टेज पर डांस परफॉर्म किया। इस दौरान आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान पहली बार एक साथ स्टेज पर डांस करते हुए नजर आए।
इस इवेंट में सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी रॉयल एंट्री से महफिल में चार चांद लगा दिए। उन्होंने इस इवेंट को होस्ट भी किया। शाहरुख काला कुर्ता, जैकेट और पायजामा पहनकर स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने समारोह में जय श्री राम के नारे भी लगाए। 
शाहरुख खान ने अपनी स्पीच में कहा, और बहुत अच्छे उपाय के लिए जय श्री राम। भगवान आप सब का भला करे। भगवान आप सभी को आशीर्वाद दें। आपने नृत्य प्रदर्शन देखा है। भाइयों ने डांस किया है, बहनों ने डांस किया है, लेकिन जो एकजुटता कर सकती है, वह है प्रार्थना और आशीर्वाद के बिना आगे मत बढ़ो।
 
webdunia
इसके बाद शाहरुख ने अंबानी परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से परिचय कराया, जिन्होंने अनंत और राधिका को आशीर्वाद दिया। शाहरुख ने राधिका और अनंत को आशीर्वाद देने के लिए कोकिलाबेन अंबानी, पूर्णिमा दलाल और देवयानी खिमजी को स्क्रीन पर पेश किया। 
 
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1 से 3 मार्च तक चलने वाला है। इस प्री-वेडिंग बैश में बॉलीवुड के लगभग हर सितारें ने शिरकत की है। इसके अलावा खेल और उद्योग जगत की कई हस्तियां भी अंबानी परिवार में मेहमान बनकर पहुंचे हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उड़ने की आशा : मराठी मुल्गी के किरदार में परफेक्शन पाने के लिए नेहा हरसोरा ने किया यह काम