Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनंत-राधिका की शादी में शाहरुख खान ने किया कुछ ऐसा काम, फैंस हुए मु‍रीद, देखिए वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें अनंत-राधिका की शादी में शाहरुख खान ने किया कुछ ऐसा काम, फैंस हुए मु‍रीद, देखिए वीडियो

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 13 जुलाई 2024 (11:15 IST)
shahrukh khan video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस शादी में दुनियाभर के दिग्गजों ने शिरकत की। बॉलीवुड के लगभग सभी सेलेब्स भी इस शादी शादी का हिस्सा बने। अनंत-राधिका की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
 
बॉलीवुड सुपरस्टार भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुए। इस दौरान शाहरुख ने कुछ ऐसा किया की फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पैर छूते नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो में शाहरुख खान साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और उनकी पत्नी को देखकर हाथ जोड़कर नमस्ते करते दिख रहे हैं। इसके बाद जैसे ही उनके सामने अमिताभ और उनकी पत्नी जया बच्चन आए शाहरुख ने तुरंत झुक कर दोनों के पैर छुकर आशीर्वाद लिया। 
 
किंग खान के इस विनम्र स्वभाव की हर कोई तारीफ कर रहा है। शाहरुख के देश-दुनिया में दूर तक बैठे फैंस भी इस वीडियो पर अपना दिल हार गए।
 
बता दें कि अनंत-राधिका की शादी में कई इंटरनेशनल सेलेब्स भी शामिल हुए। इसके अलावा राजनीति और खेल जगत के कई दिग्गजों ने भी शिरकत की। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बागबान' में 4 बच्चों की मां नहीं बनना चाहती थीं हेमा मालिनी, अपनी मां के कहने पर साइन की थी फिल्म