Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ग्लोबल सिटीजन कॉन्सर्ट में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हस्ती बनीं अनन्या पांडे

हमें फॉलो करें ग्लोबल सिटीजन कॉन्सर्ट में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हस्ती बनीं अनन्या पांडे
, सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (16:21 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। अनन्या की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। 
 
अनन्या पांडे उन फिल्मों में काम करके ऊंचाइयों को छू रही हैं, जिनका वह हिस्सा रही हैं और साथ ही अपनी डीएसआर, पहल, सो पॉजिटिव के साथ खूब वाहवाही बटोर रही हैं। अभिनेत्री ग्लोबल सिटीजन कॉन्सर्ट में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हस्ती हैं। 
 
यह कॉन्सर्ट 24 घंटे का म्यूजिक फेस्टिवल है, जो विश्व के नेताओं, परोपकारी और निगमों को ग्रह की रक्षा करने, गरीबी को हराने और जलवायु परिवर्तन, अकाल और अग्रिम टीका इक्विटी पर कार्रवाई करने का आह्वान करते है। 
सामाजिक कार्य के लिए, अनन्या पांडे ने जलवायु परिवर्तन के कारण प्रजातियों के विलुप्त होने, अत्यधिक गरीबी के बारे में बात की है। 'हमारे ग्रह की रक्षा करें, गरीबी को हराएं' का संदेश दे रही हैं। 
 
सबसे कम उम्र की भारतीय हस्ती होने के नाते, इस संगीत कार्यक्रम में वैश्विक मंच पर कदम रखने वाली अभिनेत्री बनने के साथ उन्होंने अपनी सूची में एक ओर उपलब्धि अपने नाम कर ली है। अनन्या हाल की घोषणाओं और अपनी डीएसआर पहल के साथ अभूतपूर्व काम कर रही हैं। 
 
वर्क फ्रंट पर अनन्या पांडे के पास तीन बड़े बजट की फिल्में हैं। दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित एक अनटाइटल्ड फिल्म, विजय देवरकोंडा के साथ 'लिगर' और सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ 'खो गए हम कहां' है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुत्ते की आखिरी निशानी : पति-पत्नी का चटपटा चुटकुला