Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनिल कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 40 साल, 'वो सात दिन' से किया था डेब्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें anil kapoor

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 24 जून 2023 (16:46 IST)
anil kapoor : बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 40 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अनिल कपूर ने इंडस्ट्री में अपनी जर्नी को एक पोस्ट के माध्यम से शेयर किया है। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी डेब्यू फिल्म 'वो सात दिन' की एक क्लिप शेयर की।
 
इसके साथ अनिल कपूर ने एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा, आज बतौर एक्टर और एंटरटेनर मैंने 40 साल पूरे कर लिए हैं। दर्शकों द्वारा स्वीकार किए जाने और प्यार पाने के 40 साल। कहते हैं कि जब आप कुछ ऐसा करते हैं जिसे आप प्यार करते हैं तो वक्त बहुत तेजी से गुजर जाता है। मेरे लिए कोई हैरानी की बात नहीं है कि इंडस्ट्री में मेरे 4 दशक पलक झपकते ही निकल गए। मैं जानता हूं कि मैं इसी के लिए बना हूं और यही मुझे करना है।
 
अनिल कपूर ने लिखा, इस मुकाम तक पहुंचने में कई लोगों ने मेरी मदद की। मैं खास तौर पर अपने बापू साहब, मेरे भाई बोनी कपूर और मेरे पिता सुरिंदर कपूर को मुझ पर विश्वास करने और मुझे पहला मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं नसीरुद्दीन शाह और पद्मिनी कोल्हापुरे का भी हमेशा आभारी रहूंगा जिन्होंने एक न्यू कमर का इंडस्ट्री में स्वागत किया था। 
 
उन्होंने लिखा, आज मैं जो कुछ भी हूं उसका श्रेय इन दिग्गजों और आप सभी से मुझे मिले प्यार और असेप्टेंस को जाता है। इन 40 साल के पूरा होने के मौके पर मैं 'द नाइट मैनेजर पार्ट 2' और 'एनिमल' के साथ दो बेहद खास अवतारों में आपके पास आ रहा हूं। उम्मीद है कि आप मुझे वैसे ही प्यार और सपोर्ट करेंगे जैसे हमेशा से करते रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से धर्मेंद्र ने आलिया भट्ट संग शेयर की तस्वीर, लिया प्यारा सा नोट